कौन है अल्पसंख्यक ?
वर्तमान समय में लक्ष्यद्वीप का 97 फीसद मुसलमान अल्पसंख्यक कहलाता है और 2 फीसद हिन्दू बहुसंख्यक कहलाता है।
कश्मीर का 70 फीसद मुसलमान अल्पसंख्यक कहलाता है तो वहीं 28 फीसद हिन्दू बहुसंख्यक कहलाता है।
इस विडंबना को अतिशीघ्र दूर करने की जरूरत है।
इस विडंबना को अतिशीघ्र दूर करने की जरूरत है।
भारत के संविधान के भाग 3 की धारा 29 और 30 में अल्पसंख्यक शब्द आया है | धारा 29 में कहा गया है कि `भारत के राज्य क्षेत्र या उससे किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी विभाग को , जिसकी अपनी विशेष भाषा ,लिपि या संस्कृति है , उसे बनाये रखने का अधिकार होगा | धारा 30 में 'धर्म या भाषा पर आधारित सभी अल्पसंख्यक -वर्गों को अपनी रूचि की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रसासन का अधिकार होगा | राज्य क्षेत्र या उसके किसी भग्यानी कोण किस स्तर पर अल्पसंख्यक है इसकी सपष्ट व्याख्या करना आवश्यक है क्योंकि जब भी अल्पसंख्यक की बात आती है तब हिन्दू को छोड़कर मुस्लिम , ईसाई , सिख ,जैन , बौद्ध आदि को अल्पसंख्यक मन लिया जाता है।
2011 की प्रकाशित जनगणना से यह स्पष्ट है कि देश के 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में से सिर्फ 21 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में ही हिन्दू बहुमत में हैं।
➤ 8 राज्य जहां हिन्दू आबादी अल्पसंख्यक है।
राज्य बहुसंख्यक आबादी हिन्दू
जम्मू कश्मीर 68.31 ( मुस्लिम ) 28.43
पंजाब 57.68 ( सिख ) 38.48
अरुणाचल प्रदेश 30.26 ( ईसाई ) 29.04
नगालैंड 87.92 ( ईसाई ) 8.74
मणिपुर 41.28 ( ईसाई ) 40.38
मिजोरम 87.16 ( ईसाई ) 2.74
मेघालय 74.59 ( ईसाई ) 11.52
लक्ष्यद्वीप 96.57 ( ईसाई ) 2.77
देश के अनेकों राज्य ऐसे हैं जहां राज्य स्तर पर भले हिन्दू बहुमत में हों पर कुछ जिलों में वह अल्पसंख्यक हो गए हैं। .हरियाणा में हिन्दू 87.42 प्रतिशत है लेकिन इसी के मेवात जिले में हिन्दू आबादी सिर्फ 20 प्रतिशत है।
हरियाणा की तरह ही बिहार हिन्दू जनसंख्या 82.68 प्रतिशत है पर किशनगंज जिले में हिन्दू आबादी 30.34 % है
असम के 27 जिलों में से 9 और पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में से 3 जिलों में मुस्लिम बहुमत में हैं और हिन्दू अल्पमत में हैं। बिहार काटकर अलग बने झारखंड में 24 जिलों में से 18 जिलों में हिन्दू बहुमत में है तो 6 में ईसाई बहुमत में है और कुछ जिलों में जहां अन्य वर्गों की संख्या घटती जा रही है वहीं ईसाई की संख्या बढ़ती जा रही है।
जिस देश की 30 फीसद वोट पाने वाली पार्टियां सरकार बना लेती हों वहां पर 30 फीसद से अधिक समुदाय भी अल्पसंख्यक कहलाता है। .समय आ गया है या तो बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक विभाजन को समाप्त कर दिया जाये या राज्य की कुल जनसँख्या का 1 फीसद से कम आबादी वाले समुदाय को ही दर्जा दिया जाये।
Great
ReplyDeleteYou're following a logical reasoning. There is a point in your logics. Keep it up.
ReplyDelete