चिठ्ठी आयी है - शहीदों की याद में (URI- The surgical strick) - PAHE NEWS

QUALITY NEWS BY PAHE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 2, 2019

चिठ्ठी आयी है - शहीदों की याद में (URI- The surgical strick)

 मैं तो कहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक हर रोज होनी चाहिए
दो जवान इधर गिरे तो दो उधर भी गिरने चाहिए
 सुनी पड़ी उस माँ  की गोद को सुकून मिलना चाहिए
जिसने खोया अपना रत्न भारत की शान में उस माँ को भारत रत्न मिलना चाहिए
मैं तो कहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक हर रोज होनी चाहिए

साँस रहे जब तक सिने में जूनून खत्म न होना चाहिए
होठो पे गंगा, हाथ में तरंगा
दिल में जोश इतना हो की दुश्मन  हैरान होना चाहिए
मैं तो कहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक हर रोज होनी चाहिए

होना नहीं गुलाम मौत के और आतंक के  समंदर में
अपनी किश्ती न डूबने देना
आखरी साँस निकले  जब तक सिने से
आतंक  का नाम और निशान मिटना चाहिए
मैं तो कहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक हर रोज होनी चाहिए

हमने मनाई दिवालिया यहां पर वो ताने बन्दूक पहरेदार रहे
भुजने न दी लौ दियो की और दूर अपनों से हर त्यौहार रहे
 उनका भी सम्मान होना चाहिए
मैं तो कहता हूँ कि सर्जिकल स्ट्राइक हर रोज होनी चाहिए



                                             लेखक :- नवीन भुक्कल


No comments:

Post a Comment

Search This Blog

Pahe News . Powered by Blogger.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages