आलू हर रात को सोने से पहले अपने इस अंग पर रगड़े सुबह उठकर होंगे कमाल के फायदे - PAHE NEWS

QUALITY NEWS BY PAHE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 31, 2019

आलू हर रात को सोने से पहले अपने इस अंग पर रगड़े सुबह उठकर होंगे कमाल के फायदे

आज के समय में हर कोई अपने आपको खूबसूरत और गोरा देखना चाहता है, लेकिन बढ़ते कामकाज, और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोती जा रही है, जिसके कारण लोगों के चेहरे पर झुर्रियां और डलनेस बढती चली जाती है, इसके लिए हम बाजार में मौजूद तमाम प्रकार की क्रीम का उपयोग करते हैं, जिनसे गोरापन बढने की बजाय त्वचा को नुकसान पंहुचने लगता है, इसलिए जरूरी है कि हम कुछ ऐसा करें जिससे हमारी त्वचा को नुकसान भी न हो और हमारी रंगत भी निखर जाये।

@ आलू एक ऐसी ही चीज है, जिसे हम सब्जी बनाने में तो उपयोग करते ही हैं, लेकिन इसके सही उपयोग से हम अपनी त्वचा की रंगत भी निखार सकते हैं, इसे कैसे उपयोग करना है चलिए जान लेते हैं।
रात को सोने से पहले आलू को 5 या 6 टुकड़ों में काटकर इसे अपने चेहरे पर रगड़े, इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे और पिम्पल्स खत्म होने लगते हैं साथ ही चेहरे का रंग भी साफ होता है, और सांवलापन भी खत्म होता है।
रात में सोने से पहले एक आलू को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें, फिर इसमें एक छ्म्म्च कच्चा दूध मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सो जायें, सुबह उठकर चेहरा ताजे पानी से धो लें, चेहरे में चमक आने लगेगी।

No comments:

Post a Comment

Search This Blog

Pahe News . Powered by Blogger.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages