बाल झड़ने की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा डाइट में शामिल करें ये तीन देसी फूड, - PAHE NEWS

QUALITY NEWS BY PAHE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

बाल झड़ने की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा डाइट में शामिल करें ये तीन देसी फूड,

 बाल झड़ने की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा

डाइट में शामिल करें ये तीन देसी फूड,

आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट होता है, ये दोनों फ्री रेडिकल डैमेज से लड़ते हैं और बालों के फॉलिकल्स को सुरक्षित रखते हैं, जिससे बाल गिरने से बचते हैं


1 . आंवला
हल्के हरे रंग का ये फल भारतीय रसोई में आमतौर पर पाया जाता है. हम इसका जूस या पावडर बना सकता हैं. इसे स्किन और स्कैल्प पर भी लगाया जा सकता है. आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट होता है, ये दोनों फ्री रेडिकल डैमेज से लड़ते हैं और बालों के फॉलिकल्स को सुरक्षित रखते हैं, जिससे बाल गिरने से बचते हैं.  
2. पालक
पालक एक सुपरफूड है जो स्वस्थ बालों के लिए जरूरी है. इसमें विटामिन बी, सी, ई और साथ ही ओमेगा -3 फैटी एसिड और आयरन भी होता है. पालक में मौजूद आयरन स्‍कैल्‍प तक ऑक्सीजन ले जाने में मदद करता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं.

3. मेथी दाना

मेथी या मेथी के बीज एक आयुर्वेदिक खजाना है, जो कई देसी घरेलू उपचारों में उपयोग किया जाता है. ये बालों को मजबूत बनाने और इनके विकास को बढ़ावा देने के लिए भी फायदेमंद होते हैं. ये प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड में समृद्ध होते हैं, ये दोनों बालों को झड़ने से रोकते हैं और बालों में मजबूती लाते हैं. ये कई आवश्यक विटामिन और खनिजों से भी समृद्ध होते हैं जो आपके बालों को एक प्राकृतिक चमक दे सकते हैं. 
4. नारियल का तेल
भारत में नारियल तेल में खाना बनाने का एक लंबा इतिहास रहा है. यह सिर पर लगाने के साथ-साथ बालों को झड़ने से रोकने और बालों को शाइनी और चमकदार बनाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. लेकिन नारियल के तेल का सेवन बालों के झड़ने से रोकने में भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह लॉरिक एसिड में समृद्ध होता है, जो हमारे बालों में प्रोटीन को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है, जिससे बालों की जड़ों को नुकसान और टूटने से बचाया जा सकता है. इसके अलावा, यह एंटीऑक्सिडेंट में भी समृद्ध है, जो फ्री रेडिकल डैमेज से लड़ते हैं.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog

Pahe News . Powered by Blogger.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages