चीनी टेक कंपनी Xiaomi भारत में Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने 12 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. हालांकि अब तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन 91 मोबाइल ने इंसाइडर्स के हवाले से ये कन्फर्म किया है कि इसे भारत में 12 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस टेक वेबसाइट ने इन्वाइट भी शेयर किया है.
चीन में ये Redmi Note 7 पहले ही लॉन्च हो चुका है और शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने कन्फर्म किया है कि ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. 91 मोबाइल द्वारा शेयर किए गए इन्वाइट में लिखा है, ‘अपना दिन आएगा’. कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. चीन में Redmi Note 7 की शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है.
भारत में इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक एक कन्फ्यूजन है और वो ये कि भारत में Redmi Note 7 लॉन्च होगा या Redmi Note 7 Pro – ऐसा भी हो सकता है कंपनी दोनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च कर दे. हालांकि इसकी उम्मीद कम है.
चीन में Redmi Note 7 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं – 3GB RAM/32GB इंटर्नल स्टोरेज, 4GB RAM/64GB इंटर्नल स्टोरेज और 6GB RAM/64GB इंटर्नल मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है जिससे 128GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक नया वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है जिसकी इंटर्नल स्टोरेज 128GB इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी.
Xiaomi Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
डिजाइन की बात करें तो इस बार नोट सिरीज नए तरीके से पेश किया गया है. ग्लास ग्रेडिएंट डिजाइन है और कलर ऑप्शन्स भी आपको मिलते हैं. यानी पिछले नोट सिरीज के मुकाबले ये अलग लगता है.
फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे का पास AI लिखा है यानी इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं. इनमें AI स्मार्ट ब्यूटी, AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और ये Quick Charge 4 सपोर्ट करती है.
No comments:
Post a Comment