अभिनेता पंकज त्रिपाठी भारत के 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित कबीर खान की फिल्म 83 में पीआर मान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले पंकज वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से लोकप्रिय हुए पंकज त्रिपाठी जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही पंकज के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के बाद अब अभिनेता पंकज त्रिपाठी हॉलीवुड फिल्मों में अपना पहला कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। पंकज ' थोर' के अभिनेता के साथ नजर आएंगे ।
आपको बता दें कि बीते साल नवंबर में, क्रिस हेम्स्वर्थ अपनीडेब्यू फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देशक सैम हारग्रेव की फिल्म ‘ढांका’ की शूटिंग के लिए इंडिया आए थे। सैम ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, एटॉमिक ब्लॉन्ड के दूसरी यूनिट के निर्देशक थे। उन्होंने फिल्म के मुख्य भाग की शूटिंग मुंबई और अहमदाबाद में की थी। इस फिल्म में क्रिस हेम्स्वर्थ और पंकज त्रिपाठी के अलावा गोल्शिफ्ते फराहानी, मनोज बाजपाई और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment